Iphone का गुमान तोड़ने कम बजट में launch हुआ OnePlus Ace 4V Pro smartphone उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन आप्सन होगा। जो धांसू फीचर्स और मजबूत परफॉर्मेंस की तलाश में हैं।OnePlus smartphone ने अपने Ace सीरीज के न्यू मॉडल में जबरदस्त स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन को launch किया जायेगा।जो इसे फ्लैगशिप smartphone की लिस्ट में मजबूती से खड़ा करता है।
OnePlus Ace 4V Pro smartphone Display
OnePlus Ace 4V Pro smartphone में आपको 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले FHD+ रिजॉल्यूशन (2772 x 1240 पिक्सल) के साथ आता है।जो HDR10+ सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया जायेगा। साथ ही आपको ये phone में स्क्रीन गहरे काले और वाइब्रेंट कलर के साथ जबरदस्त व्यूइंग एक्सपीरियंस भी देगा।अब ये smartphone का स्लिम बेज़ल और पंच-होल डिज़ाइन इसे एक मॉडर्न और स्लीक look भी दिया जायेगा।जिसके डिस्प्ले पर Gorilla Glass Protection भी दिया जायेगा। जो इसे स्क्रैच और डैमेज से बचाता है।जिसका बैक पैनल ग्लॉसी फिनिश और मेटल फ्रेम के साथ आता जो इसे हाथ में पकड़ने पर एक प्रीमियम फील देगा।
OnePlus Ace 4V Pro smartphone Performance
OnePlus Ace 4V Pro smartphone में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया जायेगा।जो इसे हाई-परफॉर्मेंस smartphone बनाता है।अब ये प्रोसेसर AI-based multitasking, gaming और हैवी एप्लिकेशंस को हैंडल करने में भी सफल होगा। जिसके साथ ही 12GB/16GB RAM का आप्सन भी दिया जायेगा।
मात्र 6 हजार में launch हुआ 200MP कैमरे और 6500mAh बैटरी वाला One Plus Nord N30 Smartphone
OnePlus Ace 4V Pro smartphone Camera
OnePlus Ace 4V Pro smartphone में मिलने वाले कैमरा सेटअप की बात करे तो आपको ये phone में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा।जो optical image stabilization (OIS) के साथ आता है।अब ये phone में कैमरा Low-light conditions में भी जबरदस्त क्वालिटी की फोटोज भी देगा।जिसके साथ ही 8MP का ultra-wide camera और 2MP का मैक्रो लेंस भी दिया जायेगा। जिससे Wide-angle shots and close-up photography भी दी जाएगी।
OnePlus Ace 4V Pro smartphone Price
OnePlus Ace 4V Pro smartphone के रेंज की बात करे तो आपको ये phone की रेंज मार्केट में लगभग 40,000 से 45,000 के बीच बताई जा रही।ये phone विभिन्न कलर में उपलब्ध होगी।
OnePlus Ace 4V Pro smartphone Connectivity
OnePlus Ace 4V Pro smartphone कनेक्टिविटी को सपोर्ट भी करेगा।जो हाई-स्पीड इंटरनेट का एक्सपीरियंस भी उपलब्ध करेगा।जिसमे Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, और NFC जैसी कनेक्टिविटी सुविधाएं भी दी जाएगी।अब ये phone में In-display fingerprint sensor और फेस अनलॉक की सुविधा भी दी जाएगी। जिससे सिक्योरिटी और प्राइवेसी को भी मजबूती मिलती है।Iphone का गुमान तोड़ने कम बजट में launch हुआ OnePlus Ace 4V Pro smartphone
120W फ़ास्ट चार्जर और 200MP कैमरा के साथ launch हुआ 512gb स्टोरेज वाला Samsung Glaxy A37 5G Smartphone