RPF Constable Syllabus 2025 | Railway RPF Constable Exam Pattern 2025

RPF Constable Syllabus 2025:- दोस्तों जो हाल ही में रेलवे के द्वारा आरपीएफ कांस्टेबल का बहाली लिया गया था अब उसका जल्द ही परीक्षा लिया जाएगा अभी भी तैयारी करने का काफी समय है यदि तैयारी नहीं किए हैं तो तैयारी कर ले जैसा कि आपको पता है की तैयारी करने से पहले RPF Constable Syllabus 2025 यदि आपको पता चल जाता है और परीक्षा पैटर्न तो आप कम समय में भी बेहतरीन ढंग से तैयारी कर पाएंगे

हम आप सभी विद्यार्थी के लिए बताने वाले हैं रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल एवं सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2025 का पूरा डिटेल्स में सिलेबस और परीक्षा पैटर्न और उसी के साथ RPF Constable Syllabus ,प्रोसेस भी बताएंगे यदि अब तैयारी कर रहे हैं तो यह सब जानकारी आपको जाना बहुत ही जरूरी है तो चलिए सबसे पहले हम आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा को लेकर के क्या अपडेट है उसके बारे में जानेंगे फिर सिलेबस परीक्षा पैटर्न और सिलेक्शन प्रोसेस के डिटेल्स देखेंगे

RPF Constable Syllabus 2025 2025 Overview

Artical Type  RPF Constable Syllabus 
Name of Organization RPF Indian Railways
RPF Exam Level National
Exam Mode  Online 
RPF Exam Negative Marks Negative marking for each wrong answer is 0.33 marks
Exam Duration 90 Minut
RRB RPF Stages of Exam 3 Stages
RPF Website Click Here

RPF Constable Exam Pattern 2025

आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी विद्यार्थी सबसे पहले आपको परीक्षा पैटर्न की जानकारी दे रहे हैं आप सभी को बता दे कि आरपीएफ कांस्टेबल का लिखित परीक्षा CBT पास करेंगे उसके बाद अभ्यर्थी को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा

RPF Constable Syllabus तो सबसे पहले आप रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल लिखित परीक्षा पैटर्न के बारे में जाने उसके बाद फिर आगे की जानकारी चयन प्रक्रिया में जानेंगे नीचे सारणी में आपको बताया गया है आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न CBT

RPF CBT Exam Pattern
Subject  Number of Question  Marks 
सामान्य जागरूकता 50 50
अंकगणित 35 35
रीजनिंग 35 35
Total  120 120
  • रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा में कुल वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं
  • आरपीएफ कांस्टेबल की परीक्षा कुल 120 प्रश्न और 120 अंक का होता है
  • रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा के लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा
  • रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल लिखित परीक्षा में एक तिहाई अंक का नेगेटिव मार्किंग कटौती अंक रहेगा
  • आरपीएफ कांस्टेबल लिखित परीक्षा पास करने के बाद उसे सभी विद्यार्थी को अगले चरण के लिए आगे बुलाया जाएगा

RPF Constable Exam 2025 Syllabus Details

RPF Constable Syllabus आरपीएफ की तैयारी करने वाले सभी विद्यार्थी अब हम आपको आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा 2025 का सिलेबस क्या है सिलेबस में क्या बदलाव किया गया है इसकी जानकारी देने वाले हैं यदि आप सिलेबस के अनुसार तैयारी करते हैं तो आप काफी ही बेहतरीन ढंग से तैयारी कर पाएंगे

जैसा कि आपको हम बताएं हैं कि आरपीएफ कांस्टेबल का रिटेन एग्जाम यानी लिखित परीक्षा सिर्फ पास करना होता है लिखित परीक्षा में समान ज्ञान एवं समान विज्ञान से प्रश्न पूछा जाता है अंकगणित एवं रिजनिंग से प्रश्न पूछा जाता है कल 120 प्रश्न तो नीचे सिलेबस डिटेल्स जो दिया गया है इसी टॉपिक से प्रश्न बनता है RPF Constable Syllabus

RPF Constable Syllabus 2025 Arithmetic

RPF Constable Syllabus सबसे पहले आप आरपीएफ कांस्टेबल में गणित का सिलेबस डिटेल्स देखें गणित से 35 प्रश्न 35 नंबर का पूछे जाएंगे तो कहां-कहां से प्रश्न पूछा जाता है वह सभी टॉपिक का नाम नीचे दिया गया है

  • समय और दूरी
  • तालिका और रेखाकांक
  • पूर्ण संख्या
  • दशमलव और अंश
  • औसत
  • लाभ और हानि
  • संख्या प्रणाली
  • प्रतिशत सं
  • ख्याओं के बीच संबंध
  • अनुपात और समानुपात
  • मापन
  • ब्याज
  • अंकगणित संक्रियाएं
  • छुट

RPF Constable Exam 2025 Reasoning Syllabus 

RPF Constable Syllabus आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा में रीजनिंग से भी 35 क्वेश्चन 35 नंबर का पूछा जाता है तो आप यह जाने की रीजनिंग से किस-किस टॉपिक से प्रश्न पूछा जाता है वह सभी महत्वपूर्ण टॉपिक नीचे बताया गया है

  • समस्या-समाधान
  • संख्या श्रृंखला
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • दृश्य स्मृति
  • मौखिक तर्क
  • न्यायवाक्य
  • कथन और निष्कर्ष
  • स्थानिक दृश्यावलो
  • रक्त संबंध
  • अंकगणितीय तर्क
  • कन
  • स्थानिक अभिविन्यास
  • समानताएँ और अंतर
  • निर्णय लेना
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • सादृश्य

Also Read… RPF Exam 2024 Admit Card | RPF Constable and SI Exam Date Schedule

RPF Constable General Knowledge & General Science Syllabus Details 2025

अब आप सभी विद्यार्थी लोग आरपीएफ कांस्टेबल में सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाने वाले समान जागरूकता जिसमें समान ज्ञान और सामान विज्ञान दोनों शामिल रहेगा इससे 50 नंबर का प्रश्न पूछा जाता है तो चलिए इसका वह हर टॉपिक के बारे में जानेंगे जहां से प्रश्न पूछा जाता है

  • करंट अफेयर
  • सामान्य ज्ञान
  • सामाजिक शास्त्र
  • भारतीय कला और संस्कृति
  • भारतीय इतिहास
  • भारतीय भूगोल
  • राजनीति
  • कंप्यूटर

Note…. यही इतना टॉपिक से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछा जाएगा तो सबसे ज्यादा समय आपको इसी पर देना है क्योंकि यहां से 50 प्रश्न पूछा जाएगा

Railway RPF Selection Process 2025

RPF Constable Syllabus अब आपको बताएंगे कि रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल का सिलेक्शन प्रोसेस क्या है आप लिखित परीक्षा पास कर जाते हैं एवं दूसरे चरण की परीक्षा भी पास कर जाते हैं तो सिलेक्शन प्रोसेस की प्रक्रिया किस तरह से होता है तो जाने रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल का सिलेक्शन प्रोसेस

चरण 1 – CBT कंप्यूटर आधारित परीक्षा
चरण 2 – शारीरिक दक्षता परीक्षा
चरण 3 – शारीरिक माप परीक्षा
चरण 4 – डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और चिकित्सा परीक्षा

Note… यह चार चरण आरपीएफ कांस्टेबल में सिलेक्शन प्रोसेस के लिए होगा और यह चारों चरण में आपके पास करना है तब आप आरपीएफ कांस्टेबल के लिए चयनित होंगे

RPF Constable Physical Details 2025

सभी जानकारी आरपीएफ कांस्टेबल के बारे में आपको बता दिए हैं अब सिर्फ आरपीएफ कांस्टेबल के फिजिकल परीक्षा के बारे में आपको जानना है तो चलिए आपसे भी विद्यार्थी को हम आरपीएफ कांस्टेबल फिजिकल परीक्षा के भी डीटेल्स दे रहे हैं इसे अच्छी तरह से पढ़े ताकि आपको पता चल सके कि आरपीएफ कांस्टेबल का फिजिकल डिटेल्स क्या है

आरपीएफ कांस्टेबल पुरुष उम्मीदवार के लिए Height – जनरल और ओबीसी के विद्यार्थी के लिए 165 सेंटीमीटर ऊंचाई दिया गया है और SC एवं ST के विद्यार्थी के लिए 160 सेंटीमीटर दिया गया है

महिला उम्मीदवार के लिए Height – महिला उम्मीदवार जो जनरल और ओबीसी केटेगरी से आते हैं उनका 157 सेंटीमीटर और एक एवं एसटी के 152 सेंटीमीटर हाइट रहेगा

Also Read… Railway RRB NTPC Syllabus 2025 | RRB NTPC CBT 1 and CBT 2 Exam Syllabus or Pattern 

RPF Constable Physical Exam 2025 Details

  1. आरपीएफ कांस्टेबल के फिजिकल परीक्षा में पुरुष उम्मीदवार के लिए दौड़ 1600 मी का होगा और उसे 5 मिनट 45 सेकंड में पूरा करना है
  2. वही महिला उम्मीदवार के लिए 800 मी का दौड़ होगा और उसका समय 4 मिनट 40 सेकंड दिया है इस समय में आपको दौड़ कंप्लीट कर लेना है
  3. पुरुष उम्मीदवार के लिए हाई जंप 4 फीट एवं लॉन्ग जंप 14 फीट रहेगा इससे कम करने पर आप असफल घोषित हो जाएंगे
  4. वहीं महिला उम्मीदवार के लिए हाई जंप 3 फीट और लॉन्ग जंप 9 फिट दिया गया है इससे ज्यादा हो जाए लेकिन काम नहीं कम होने पर असफल घोषित हो जाएंगे

निष्कर्ष:- दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा का सिलेबस परीक्षा पैटर्न सिलेक्शन प्रोसेस एवं फिजिकल परीक्षा की पूरी डिटेल्स जानकारी दिए हैं यदि यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित हुआ है तो इसे अपने दोस्तों के पास भी शेयर करें जो आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें भी इन सभी की जानकारी प्राप्त हो सके

Hello friends..., my name is Sonu Kumar and my educational qualification is Bachelor of Arts (B.A) graduation. And I have been giving updates related to education or tech related updates like jobs, results, admit cards, schemes, technology and automobile for the last 10 years. On this examyllabusinfo.in website also you all will be given the latest updates related to all these categories through articles.

Leave a Comment