SSC GD Constable Physical Test 2025 | SSC GD (PET/PST) Eligibility Test

SSC GD Constable Physical Test 2025:- नमस्कार विद्यार्थी जी क्या आप भी ऐसे से जीडी कांस्टेबल की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए हम एसएससी जीडी कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट सिलेक्शन प्रोसेस और मेडिकल टेस्ट की पूरी डिटेल्स में जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दे रहे हैं यदि आप एसएससी जीडी का विद्यार्थी है तो आप समय निकालकर के इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक जरुर पढ़े ताकि आपको यह जानकारी अच्छी से प्राप्त हो सके कि एसएससी जीडी का लिखित परीक्षा पास कर जाने के बाद

SSC GD Constable Physical Test जब होगा तो उसमें क्या-क्या कराया जाएगा एवं एसएससी जीडी में सिलेक्शन प्रोसेस कैसे होता है और मेडिकल टेस्ट में क्या-क्या होता है जरूरी है यदि आप इस बार एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं परीक्षा देंगे जब आप लिखित परीक्षा पास कर जाएंगे तो यह सब जानकारी आपको जानना बेहद ही जरूरी है उसी के अनुसार आप एसएससी जीडी कांस्टेबल फिजिकल की तैयारी करेंगे

SSC GD Constable Physical Test Highlight

नीचे दिए गए सारणी के माध्यम से SSC GD Constable Physical Test एवं उससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया है आप इसे भी ध्यानपूर्वक पड़े तब इस आर्टिकल में दी गई जानकारी और भी बेहतरीन ढंग से समझ में आएगा

Artical NameSSC GD Physical Test
OrganisationSSC
SSC GD Age Limit 
SC/ST28 Years Age Limit
OBC26 Years Age Limit
Ex-Servicemen26 Years Age Limit
SSC GD Salary21,700 रुपये से 69,100 रुपये प्रति माह
SSC GD Exam ModeOnline
GD Exam Total Question80
Subject NameHindi/English, Math, GK/GS and Reasoning
Negative Marksप्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे
SSC Websitessc.gov.in

SSC GD Selection Process 2025

SSC GD Constable Physical Test आप सभी लोगों ने हाइलाइट्स साड़ी में दी गई जानकारी तो देख लिए होंगे अब आप पहले यह जानेंगे कि SSC GD Selection Process 2025 का जो मेथड है क्या है किस तरह से एसएससी जीडी में सिलेक्शन होता है उसके बाद हम फिजिकल की पूरी डिटेल सबको देंगे जब इतना जानकारी आपको पता हो जाएगा तो एसएससी जीडी का लिखित परीक्षा पास कर जाने के बाद आप फिजिकल की तैयारी काफी ही बेहतरीन ढंग से कर पाएंगे तो जानिए एसएससी जीडी का सिलेक्शन प्रोसेस

  • चरण 1 – सबसे पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगा
  • चरण 2 – CBT पास करने के बाद शारीरिक मानक परीक्षण (PST) होगा
  • चरण 3 – उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) लिया जाएगा
  • चरण 4 – अंत में मेडिकल टेस्ट होगा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ जॉइनिंग

SSC GD Physical Test 2025 क्या-क्या होता है?

सबसे पहले आपको बता देते हैं कि SSC GD Constable Physical Test में आखिर होता क्या क्या है उसके बाद हम सभी को बारी-बारी से डिटेल्स में जानेंगे तो आप जानिए कि एसएससी जीडी का कंप्यूटर आधारित टेस्ट परीक्षा पास जब कर जाएंगे उसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा तब जाकर के जॉइनिंग होगा तो सबसे पहले आप यह चाहिए कि SSC GD Constable Physical Test Test में क्या-क्या करवाया जाता है

  • महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार का दौड़ Test होगा
  • पुलिस उम्मीदवार का छाती का माप होगा
  • महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवार का शरीर का माप होगा
  • शरीर का मेडिकल जांच होगा

SSC GD में कितनी हाइट मांगता है?

SSC GD Constable Physical Test सबसे पहले हम बात करेंगे एसएससी जीडी में महिला और पुरुष दोनों का हाइट कितना मांगता है हम जानेंगे महिला और पुरुष दोनों के सभी वर्ग के विद्यार्थी का कितना हाइट रहना चाहिए एसएससी जीडी में सिलेक्शन पाने के लिए तो इस जानकारी को हम नीचे टेबल सारणी के माध्यम से बता रहे हैं ताकि आप सभी को अच्छी तरह से समझ में आ सके इसे देखें

CategoryMale CandidateFemale Candidate
General170 cm157 cm
OBC170 cm157 cm
SC170 cm157 cm
ST162.5 cm150 cm

SSC GD में दौड़ कितनी होती है?

SSC GD Constable Physical Test का एक महत्वपूर्ण टेस्ट है दौड़ जिसमें महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार शामिल होंगे तो चलिए जानते हैं महिला और पुरुष दोनों के लिए एसएससी जीडी में कितना दौड़ टेस्ट होगा जिसके लिए समय कितना दिया जाएगा

पुरुष उम्मीदवार – आपको बता दे की पुरुष उम्मीदवार का एसएससी जीडी में दौड़ 5 किलोमीटर को पूरा करना है 24 मिनट में ( लद्दाख क्षेत्र से संबंधित उम्मीदवार के अलावा अन्य के भी लिए यह टेस्ट होगा)

वही लद्दाख क्षेत्र उम्मीदवार के लिए 1600 मी का दौड़ 6 मिनट 30 Second में पूरा करना होगा यदि आप इससे कम समय में यह टेस्ट पूरा करते हैं तो आप असफल घोषित हो जाएंगे

महिला उम्मीदवार – एसएससी जीडी में दौड़ टेस्ट महिला उम्मीदवार के लिए 1600 मी का दौड़ 8 मिनट 30 सेकंड में पूरा करना है वही लद्दाख क्षेत्र में 800 मी का दौड़ 4 मिनट में पूरा करना होता है

Also Read… SSC GD Constable Syllabus 2025 | SSC GD Exam Pattern 2025

SSC GD में सीना कितना चाहिए?

SSC GD Constable Physical Test टेस्ट में सीना का जो माप होता है यह सिर्फ पुरुष उम्मीदवार का होता है तो आप जानिए कि कौन सा कैटिगरी के उम्मीदवार का कितना सी होना चाहिए क्योंकि यह माप कैटिगरी वाइज होता है नीचे हम सारणी के माध्यम से डिटेल्स में जानकारी दिया है इसे देखें

Categoryपुरुषों के लिए छाती माप 
General80 सेमी बिना फुलाए 85 सेंटीमीटर फुलाकर
OBC80 सेमी बिना फुलाए 85 सेंटीमीटर फुलाकर
SC80 सेमी बिना फुलाए 85 सेंटीमीटर फुलाकर
ST76 सेमी बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर फुलाकर

एसएससी जीडी में मेडिकल टेस्ट में क्या-क्या होता है?

SSC GD Constable Physical Test जब आप सभी लोग यह सभी टेस्ट पास कर जाएंगे तब आपका शरीर का मेडिकल जांच होगा तो आप जानिए कि एसएससी जीडी में शरीर का मेडिकल जो जांच होता है उसे जांच में शरीर का वह कौन-कौन से टेस्ट होता है क्या जांच किया जाता है

  • आंखों का दृष्टि टेस्ट
  • कान के श्रवण परीक्षण
  • दांतों का परीक्षण
  • ब्लड प्रेशर जांच
  • छाती का X-ray
  • रक्त परीक्षण के साथ मूत्र परीक्षण की जांच
  • हाथ पैर का जांच टूटा हुआ तो नहीं है

याद रहे कि यदि यह सभी टेस्ट में से किसी भी तरह के गड़बड़ी होती है तो आपको री मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा यानी कि आपका शरीर का दोबारा मेडिकल जांच होगा यदि किसी भी तरह का गड़बड़ी नहीं है तो उसके बाद डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा

एसएससी जीडी में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कब होता है

एसएससी जीडी का यह अंतिम प्रक्रिया है जॉइनिंग करने का फिजिकल टेस्ट में यह सभी तरह की SSC GD Constable Physical Test लिया जाएगा जब आप यह सभी टेस्ट में पास कर जाएंगे किसी में भी फेल नहीं करना है सभी में पास होने के बाद अंत में आपका दस्तावेज सत्यापन का प्रक्रिया शुरू होगा जिसमें देखा जाएगा कि आपका जो भी डॉक्यूमेंट है वह ओरिजिनल है या नहीं

यदि किसी भी तरह की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में त्रुटि पाई जाती है यानी की डुप्लीकेट दस्तावेज प्राप्त होता है तो इस समय आपको इस नौकरी से निष्कासित कर दिया जाएगा और आपका चयन नहीं होगा तो याद रहे कि आप अपना सभी डाक्यूमेंट्स को अच्छी तरह से फोटो कॉपी एवं ओरिजिनल लेकर के जाना है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय

निष्कर्ष:- यदि आप एसएससी जीडी में भर्ती होना चाहते हैं तो हम आप सभी विद्यार्थी को इस आर्टिकल के माध्यम से काफी ही महत्वपूर्ण जानकारी दिया है इस आर्टिकल में बताएं कि SSC GD Constable Physical Test होता है उसमें क्या-क्या होता है जब आप कंप्यूटर आधारित टेस्ट परीक्षा पास करेंगे तो फिजिकल टेस्ट में क्या-क्या होता है इसकी जानकारी हम इस लेख में दिए हैं तो इसे आप अच्छी तरह से ध्यानपूर्वक पढ़ें

Leave a Comment